Tuesday, 24 October 2017

ऑटो वाले का बेटा सिराज टीम इंडिया में

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के दसवें संस्करण की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2.5 करोड़ रुपए की बड़ी रकम पाकर चर्चा में आए ऑटो ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया में खेलने का सपना भी पूरा होने जा रहा है।

हैदराबाद के 6 फुट लंबे बेहतरीन तेज गेंदबाज सिराज और मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की 20 20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी है।

मोहम्मद सिराज का यह रहा था प्रदर्शन


सिराज 2016-2017 में रणजी ट्रॉफी में तीसरे सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके 40 विकेट से ही हुआ था हैदराबाद रणजी ट्रॉफी नॉकआउट में क्वालीफाई। आईपीएल 2017 में सिराज ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए। गुजरात लायंस के खिलाफ चटकाए थे चार विकेट। दक्षिण अफ्रीका में भी भारत के लिए त्रिकोणमिति मैच में 5 विकेट लिए।

No comments:
Write comments

Translate