Saturday 20 January 2018

आनंद उत्सव जीवन के आनंद को बरकरार रखने के लिए : सोलंकी

आनंद उत्सव के समापन के दौरान जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने ग्रामीणों से कहा जीवन में उत्सव आनंद लाता है। ये तो आनंद...


आनंद उत्सव के समापन के दौरान जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने ग्रामीणों से कहा जीवन में उत्सव आनंद लाता है। ये तो आनंद उत्सव का समापन है, जीवन के आनंद को हमें बरकरार रखना है। आनंद उत्सव जीवन के आनंद को बरकरार रखने के लिए है। तीसरे दिन मंडी प्रांगण में रंगोली, चित्रकला, भजन, मेहंदी, सामूहिक नृत्य, एकल गायन, एकल नृत्य की प्रस्तुतियां दी। विजेताओं को ट्राॅफी व प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान सरपंच आरती कौशिक, सचिव राजेश विश्वकर्मा, सत्यनारायण शर्मा, पुष्पा, ज्ञानवती, हरिओम गौर, राहुल कुशवाह, अजय उपाध्याय, कमल कौशिक समेत अन्य मौजूद रहे। 

दौड़कर और रस्सी खींचकर उठाया आनंद 

आलमपुर|
ग्राम पंचायत में दो दिनी आनंद उत्सव बुधवार से शुरू हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने 100 - 200 मीटर दौड़कर, रस्सी खींच प्रतियोगिता में भाग लेकर आनंद उठाया। क्लस्टर स्तर पर दूधकच्छ, फुलड़ी, छिदगांव तमोली और आलमपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरपंच केवलराम बुच, मनीराम बांके, रामकृष्ण चौधरी, मोहनदास चाचरे, डॉ. एसएन चाचरे, राममोहन बांके, डॉ. मनीष चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।  

सोहागपुर में आनंद उत्सव में हुई बोरा दौड़ 

सोडलपुर|
सोहागपुर में दो दिनी आनंद उत्सव बुधवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ। सरपंच सुमन सिसौदिया ने बताया पहले दिन बोरा दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, रस्सी खींच सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। गुरुवार को सोहागपुर, पानतलाई और मनियाखेड़ी के बीच प्रतियोगिता होगी। इस दौरान जनपद सदस्य मनोज मालवीय, सुनील दुबे, दिलीप मुकाती, सचिव भारमल सोलंकी, शिव काशिव, अनिल सांवनेर सहित अन्य मौजूद रहे। 

सिराली। रंगोली बनाती प्रतिभागी। 

आनंद उत्सव में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं 

टिमरनी|
नगर पंचायत परिषद की ओर से आयोजित आनंद उत्सव के दूसरे दिन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, मेहंदी, वेस्ट मटेरियल यूज, चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इस दौरान सीएमओ एचआर खाड़े, हरिओम दोगने, शेरसिंह भट्टी सहित अन्य मौजूद रहे। 

No comments:
Write comments

Translate