Wednesday 24 January 2018

चने की जगह बैंक कर रहा गेहूं का बीमा विधायक ने जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

चने की जगह बैंक कर रहा गेहूं का बीमा

विधायक ने जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र
हरदा। नवदुनिया प्रतिनिधि
जिले में किसानों द्वारा अपने खेतों में चने की फसल बोई है, लेकिन बैंक एवं कंपनी द्वारा बीमा गेहूं की फसल का किया जा रहा हैं। ममला संज्ञान में आते ही विधायक डॉ. आरके दोगने ने तत्काल कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। एनएसयूआई जिला महासचिव गौरव सराठे द्वारा बताया गया कि विधायक द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किए पत्र में लेख किया है, कि बीमा कंपनी द्वारा कृषि उपज गेहूं का बीमा किया जा रहा है, जबकि किसानों द्वारा जिले में लगभग 40 फीसदी चना बोया गया है। बैंक एवं कंपनी द्वारा चना फसल का बीमा नहीं करते हुए गेहूं की फसल का बीमा किया जा रहा है जो कि जांच का विषय हैं। किसान हित को ध्यान में रखतें हुए गेहूं की तरह ही कृषि उपज चना की फसल का सर्वे अलग से कराया जाकर चना के मान से बीमा कराया जाए। जिससे किसानों को बीमा योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सकें।

No comments:
Write comments

Translate